कनाडा के टोरंटो में ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत, 5 घायल – हमलावर फरार

Toronto Shooting News: कनाडा के टोरंटो शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के नॉर्थ यॉर्क स्थित लॉरेंस हाइट्स क्षेत्र में बीती रात अचानक फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है।

फ्लेमिंगटन रोड पर मची अफरा-तफरी
यह घटना टोरंटो के फ्लेमिंगटन रोड और जैचरी कोर्ट के पास रात करीब 8:40 बजे हुई। पुलिस को मास शूटिंग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग गोलियों से घायल हुए हैं।

घटनास्थल पर तैनात भारी पुलिस बल
टोरंटो पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और फ्लेमिंगटन रोड तथा रानी एवेन्यू के आसपास एक अस्थायी कमांड सेंटर बनाया गया है। फिलहाल किसी संदिग्ध की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। हमलावर की तलाश जारी है।

मेयर ने जताई चिंता
टोरंटो की मेयर ओलिविया चाउ ने घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "लॉरेंस हाइट्स में हुई गोलीबारी से दुखी हूं। मेरा कार्यालय पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है।" उन्होंने स्थानीय पुलिस, दमकल और पैरामेडिक्स की तत्परता की सराहना भी की।

पुलिस देगी आधिकारिक बयान
टोरंटो पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी से जुड़े अपडेट्स के लिए रात 11:30 बजे सीनियर अधिकारी बी. सर्वनंदन मीडिया को संबोधित करेंगे। घटनास्थल पर जांच जारी है और सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

  • Related Posts

    कतर में फंसे भारतीय पूर्व नौसेना अधिकारी, 17 महीने बाद भी नहीं मिली घर वापसी की मंजूरी

    कतर में लंबे समय से एक अलग मामले में कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे भारतीय नौसेना के…

    Read More
    यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की आखिरी उम्मीद: क्या बच पाएगी ज़िंदगी?

    केरल की रहने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की ज़िंदगी इस वक्त सबसे नाजुक मोड़ पर है। यमन…

    Read More

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *