
गुरुग्राम की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस मामले में अब आरोपी पिता दीपक यादव ने पुलिस पूछताछ में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जो बेहद चौंकाने वाले हैं।
😔 ’15 दिन से नींद नहीं आई थी…’
पुलिस रिमांड के दौरान दीपक यादव ने बताया कि वह बीते 15 दिनों से ठीक से सोया नहीं था। वह घर में इधर-उधर चुपचाप घूमता रहता था और किसी से बात तक नहीं करता था। उसकी मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी।
👩⚕️ बेटी करती थी पिता की काउंसलिंग
राधिका खुद अपने पिता की मन:स्थिति को लेकर चिंतित थी। वह उसे भरोसा दिलाती थी कि वह एक दिन पूरे परिवार का नाम रौशन करेगी। “आपने मुझ पर ढाई करोड़ खर्च किए हैं, मैं इन्हें बर्बाद नहीं होने दूंगी,” राधिका अक्सर यही बात कहती थी।
📱 पिता के कहने पर सोशल मीडिया से हट गई थी राधिका
दीपक यादव ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके कहने पर राधिका ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए थे। इसके बाद भी दीपक लगातार बेटी से कहता रहता था कि वह टेनिस अकादमी बंद कर दे।
🗣️ समाज के तानों से टूट गया था दीपक?
दीपक ने कबूला कि वह लोगों की बातों से बेहद परेशान था। उसे यह ताना सुनना पड़ता था कि वह बेटी की कमाई पर ऐश कर रहा है। इसी वजह से वह लगातार राधिका से उसका खेल छोड़ने की जिद करता रहा।
💔 जिस वक्त राधिका नाश्ता बना रही थी…
10 जुलाई को, सुबह के वक्त जब राधिका अपने पिता के लिए किचन में नाश्ता तैयार कर रही थी, तभी दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसकी पीठ पर तीन गोलियां दाग दीं। खून से लथपथ राधिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
🕵️♂️ पुलिस जांच और सबूत
गुरुग्राम पुलिस ने राधिका के घर की गहन जांच-पड़ताल की और रेवाड़ी के पास से जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी दीपक ने खुद हत्या की बात कबूल कर ली है।